प्रदेश में अब तक 44 की मौत / भोपाल-इंदौर में तीन बुजुर्गों की मौत के चौथे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई; इनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए थे सैकड़ों लोग, अब स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों को खोज रहा



भोपाल में 8 अप्रैल को बुजुर्ग जगन्नाथ मैथिल की मौत हो गई थी। उसके 4 दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही रविवार को इंदौर में दो बुजुर्गों की मौत हो गई, इनकी रिपोर्ट भी दो-तीन दिन पहले आ गई थी। इनकी मौत के बाद अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन तीन दिन बाद जब मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ को होम क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं अंत्येष्टि में शामिल हुए 40 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया, जबकि 11 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। असल में, 3 दिन पहले जब बुजुर्ग की मौत हुई थी, तब न ही उनके परिवार और न ही हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों को यह पता था कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है। प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 44 तक पहुंच गया है।इंदौर - 32, उज्जैन - 5, खरगोन - 2, भोपाल - 2 देवास और रतलाम 1-1, , छिंदवाड़ा में 1 की मौत हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमितों की संख्या 563 हो गई है। इसमें 80 फीसदी कोरोना पॉजिटिव इंदौर और भोपाल के हैं। 





तीन दिन पहले हो गई थी दो बुजुर्गों की मौत 


रविवार को इंदौर में भी ऐसे ही दो मामले सामने आए, जिसमें बुजुर्गों की मौत तीन दिन पहले हो गई थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तीन दिन बाद आई है। सीएमएचओ प्रवीण जड़िया के अनुसार, एमआरटीबी अस्पताल के चेस्ट वार्ड में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी मौत तीन दिन पहले में ही हो चुकी है। मृतकों में सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। अब इंदौर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों बुजुर्गों की अंत्येष्टि में शामिल हुए लोगों को खोजकर उन्हें होम क्वारैंटाइन करने जा रहा है। इसके साथ ही उनके परिजनों के सैँपल लिए जा रहे हैं। 


भोपाल में अब दो मौतें 


भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहांं पर कोरोना संक्रमण से ये दूसरी मौत है। 5 दिन पहले एक व्यक्ति नरेश खटीक की मौत हो गई थी। शनिवार देर रात भोपाल के जहांगीराबाद निवासी मृतक बुजुर्ग जगन्नाथ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी मौत 3 दिन पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। राजधानी में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 तक पहुंच गया है। 6 अप्रैल को भोपाल में कोरोना से पहली मौत हुई थी। कोरोना वायरस से संक्रमित इब्राहिमगंज निवासी नरेश खटीक ने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में कोरोना से दम तोड़ा था।


सुभाष विश्राम घाट पर पहुंचे थे सैकड़ों लोग
जगन्नाथ मैथिल की 9 अप्रैल को मौत हुई है. उनकी अंत्येष्टि में बरखेड़ी जहांगीराबाद के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। उस समय सभी लोग सोच रहे थे कि दादा बुजुर्ग थे. इस कारण उनकी मौत हो गई। उनकी अंत्येष्टि में जहांगीराबाद स्थित उनके घर से लेकर सुभाषनगर विश्राम घाट तक सैकड़ों लोग पहुंचे थे। साथ ही जिस समय उनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा था, उस समय डॉक्टर और दूसरे स्टाफ को भी उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी। इसलिए डॉक्टर सामान्य इलाज कर रहे थे।



Popular posts
जम्मू में आतंक का अड्‌डा / कोट भलवाल जेल से ऑपरेट आतंकी नेटवर्क का खुलासा; किताबों में रखकर भेजे जा रहे थे, सिम, फोन और हवाला के पैसे
आपदा / दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5, केजरीवाल ने कहा- उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे
कोरोना पर सरकार / स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में संक्रमण के 80% मामले सामान्य लक्षण वाले, केवल 20% मरीजों की स्थिति गंभीर
लॉकडाउन का दूसरा दिन / अमिताभ बच्चन को बचपन की याद दिला रहा घर, इमोशनल कविता में बयां की भावनाएं