देश में जारी लॉकडाउन के दौरान कई फिल्मी सितारे बागवानी करते हुए भी टाइम बिता रहे हैं। इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु और सैफ अली खान के बाद अब जूही चावला का नाम भी जुड़ गया है। रविवार को जूही ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए जिसमें वे अपने घर के बगीचे में कुछ पौधे लगाती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने हरा धनिया, मैथी और टमाटर के पौधे लगाए।
फोटोज शेयर करते हुए जूही ने लिखा, 'ये देखो... मेरा नया काम मैथी, हरा धनिया और टमाटर के पौधों के लिए मिट्टी तैयार कर रही हूं। अभी देखते हैं क्या होता है।'
घने बालों के लिए खाती हैं भीगे मैथीदाने
इससे कुछ ही दिन पहले जूही ने घने बालों के लिए रोज सुबह भीगे मैथीदाने खाना शुरू करने की बात बताई थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'मेरा नया प्रयोग....!! रोज सुबह मैथी के बीज...!!! घने बालों के लिए मेरा निश्चय दृढ़ है...'