लॉकडाउन का दूसरा दिन / अमिताभ बच्चन को बचपन की याद दिला रहा घर, इमोशनल कविता में बयां की भावनाएं

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन भी घर में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर अपने घर को लेकर इमोशनल कविता लिखी और बताया कि यह आज उन्हें बचपन की याद दिला रहा है। 





 




अमिताभ ने लिखा है, "थक कर आता था तो सुलाता था घर, आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर। बाहर खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,  एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर।  बचपन गुजरा जो जैसे बहुत पुरानी बात, आज याद बचपन की दिलवाता है घर।" बाहर मंडरा रहे खतरे से अमिताभ का आशय कोरोनावायरस से है, जिसके साथ छिड़ी जंग घर में रहकर ही जीती जा सकती है। 


टिकटॉक पर अमिताभ का संदेश भी वायरल


अमिताभ ने एक अन्य ट्वीट में यह मैसेज दिया है कि टिकटॉक ने यूनिसेफ को 48 घंटे के लिए अपना टॉप स्पेस दिया है, वह भी बिना किसी शुल्क के। बिग बी के मुताबिक, जब भी कोई टिकटॉक खोलेगा, उसे पहला वीडियो उन्हीं के कोरोनावायरस से जुड़े सदेश का दिखाई देगा, जो उन्होंने यूनिसेफ के लिए बनाया है। अमिताभ ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि उनके इस वीडियो को सिर्फ आधे घंटे में 5 मिलियन लोगों ने देखा और गुरुवार सुबह 11.23 मिनट तक इस पर 45 मिलियन व्यू आ चुके थे।



Popular posts
जम्मू में आतंक का अड्‌डा / कोट भलवाल जेल से ऑपरेट आतंकी नेटवर्क का खुलासा; किताबों में रखकर भेजे जा रहे थे, सिम, फोन और हवाला के पैसे
आपदा / दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके; रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5, केजरीवाल ने कहा- उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे
प्रियंका चोपड़ा ने पूरा किया सेफहैंड्स चैलेंज, हाथ धोते हुए गुनगुनाया इस पर लिखा पति निक जोनस का गाना
21 दिन का लॉकडाउन / बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़कीं फराह खान, बोलीं ‘वर्कआउट वीडियो बनाना बंद करो, दुनिया में और भी बड़ी परेशानियां हैं’