जम्मू में आतंक का अड्डा / कोट भलवाल जेल से ऑपरेट आतंकी नेटवर्क का खुलासा; किताबों में रखकर भेजे जा रहे थे, सिम, फोन और हवाला के पैसे
जम्मू के कोट भलवाल जेल से ऑपरेट करे रहे आतंकवादियों का नेटवर्क पुलिस ने पकड़ा है। जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकी जेल की भीतर से गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। कोट भलवाल जेल में अभी भी कई आतंकी मौजूद हैं। शनिवार देर शाम पुलिस ने सेंट्रल जेल में छापा मारा था। इसी दौरान उन्हें एक बैरक से मोबाइल फोन, सिम कार…